Blog और website मे क्या अंतर होता है?
आप अक्सर इंटरनेट के बारे में पढ़ते हो तो आपने पक्का कही ना कही blog और website का जिक्र होते तो जरूर देखा होगा। कई लोगो को website बनाने में रूचि है और कई लोग इंटरनेट पर blog banane बनाने के तरीके खोजते रहते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये नही पता है कि Blog और Website के बीच फर्क क्या होता है।
इस लेख में हम Blog और Website के बीच में फर्क पर बात करेगे।
Website पर लोग सिर्फ काम से आते है। Flipkart, Amason इसका एक अच्दा उदाहरण है । Websites इंटरनेट पर आपने व्यापार की पहचान बनाने के लिये काम आती है, website बनाने से लोगों को भरोसा हो जाता है कि आपका काम फर्जी नही है।
आज के समय में लगभग हर एक व्यापार की अपनी एक website है। और अब हर सरकारी काम online websites पर ही होता है, राशन कार्ड, आधार कार्ड, Income Tax और अभी – अभी सरकार ने एक नयी website बनायी है जिस पर आप अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।
अब मैं आपको blog के बारे में बताता हूँ, इससे अापकी दुविधा दूर हो जायेगी।
यह भी पढ़ें
◾ ब्लॉग क्या है ?
◾ How to Start Blogging in Hindi | अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
कहने का मतलब blog पर लोगों समय पर समय पर कुछ नया मिलता रहता है। आप अपनी जिंदगी के बारे में भी blog शुरू कर सकते है, आप अपने blog पर कविताऍं भी लिख सकते है। मान लिजियें आपकी कला में बहुत रूचि है तो आप हर 2-3 दिन बाद कुछ नया बनाकर डाल सकते है।
Blog का क्या फायदा है कि लोग इस पर बार-2 आते रहते है, जैसे आप अखबार बार-2 देखते रहते है। लेकिन website पर चीजे लगभग एक जैसी रहती है, और वहॉं आप तभी जाते है जब आपको उस company से कुछ काम होता है। लेकिन blog पर अाप नयी – नयी updates लेने रोज जाते रहते है।
Blog पर बहुत ज्यादा चीजें इक्ठ्ठी हो जाती है क्योकि blog पर कुछ नया update होता रहता है। और हम Google पर search कैसे करते है? लिख कर। तो जहॉं पर ज्यादा लिखा होगा Google उसकी website या blog अपनी सूचि में ऊपर दिखायेगा। इस मामले में blog को ज्यादा फायदा मिलता है और traffic(भीड़) आता है, जिससे की blog को पैसे कमाने या ग्राहक बनाने में ज्यादा फायदा मिल जाता है।
एक अच्छे blog का मकसद लोगो को काम की बातें बताना है, blog का मकसद कुछ बेचना नही होना है। Blog पर कुछ काम का लिखोगे तभी लोग दोबारा आपके blog पर आयेगे।
मेरा ये मानना है कि अगर अपने व्यापार को इंटरनेट पर फैलाना चाहते हो तो दोनों ही चीजें होना बहुत जरूरी है।
आशा है आपको Blog और Website के बीच अंतर पता चल गया होगा।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे comment box मे जरुर बताये। अगर आपको कोई Problem या दिक्कत हो तो आप जरुर बताये।
मै हमेशा Blog, Website और जानकारी की चीजे लेकर आता रहता हु। इसलिए आप हमारे blog को Follow जरुर करे और ज्यादा से ज्यादा share करे ताकी ये जानकारी सबको मिल सके।
आप अक्सर इंटरनेट के बारे में पढ़ते हो तो आपने पक्का कही ना कही blog और website का जिक्र होते तो जरूर देखा होगा। कई लोगो को website बनाने में रूचि है और कई लोग इंटरनेट पर blog banane बनाने के तरीके खोजते रहते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये नही पता है कि Blog और Website के बीच फर्क क्या होता है।
इस लेख में हम Blog और Website के बीच में फर्क पर बात करेगे।
Website क्या है ?
मै आपको एक उदाहरण देता हु, मान लीजिये आपका एक व्यापार है। उसमें आपका काम लोगो को सामान बेचना है, जिस तरह सामान बेचने के लिये आपको एक दुकान की जरूरत होती है, बिल्कुल उसी तरह इंटरनेट पर website आपकी दुकान की तरह ही काम करती है।Website पर लोग सिर्फ काम से आते है। Flipkart, Amason इसका एक अच्दा उदाहरण है । Websites इंटरनेट पर आपने व्यापार की पहचान बनाने के लिये काम आती है, website बनाने से लोगों को भरोसा हो जाता है कि आपका काम फर्जी नही है।
आज के समय में लगभग हर एक व्यापार की अपनी एक website है। और अब हर सरकारी काम online websites पर ही होता है, राशन कार्ड, आधार कार्ड, Income Tax और अभी – अभी सरकार ने एक नयी website बनायी है जिस पर आप अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।
अब मैं आपको blog के बारे में बताता हूँ, इससे अापकी दुविधा दूर हो जायेगी।
यह भी पढ़ें
◾ ब्लॉग क्या है ?
◾ How to Start Blogging in Hindi | अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
Blog kya hota hai?
Blog एक प्रकार की website है, फर्क ये होता है कि ये blog पर समय-2 पर articles(लेख) डालते रहते है। जैसे की हमारी website Apkijankari एक blog है, आप आजतक की नयी website को भी एक blog कह सकते है।कहने का मतलब blog पर लोगों समय पर समय पर कुछ नया मिलता रहता है। आप अपनी जिंदगी के बारे में भी blog शुरू कर सकते है, आप अपने blog पर कविताऍं भी लिख सकते है। मान लिजियें आपकी कला में बहुत रूचि है तो आप हर 2-3 दिन बाद कुछ नया बनाकर डाल सकते है।
Blog का क्या फायदा है कि लोग इस पर बार-2 आते रहते है, जैसे आप अखबार बार-2 देखते रहते है। लेकिन website पर चीजे लगभग एक जैसी रहती है, और वहॉं आप तभी जाते है जब आपको उस company से कुछ काम होता है। लेकिन blog पर अाप नयी – नयी updates लेने रोज जाते रहते है।
Blog पर बहुत ज्यादा चीजें इक्ठ्ठी हो जाती है क्योकि blog पर कुछ नया update होता रहता है। और हम Google पर search कैसे करते है? लिख कर। तो जहॉं पर ज्यादा लिखा होगा Google उसकी website या blog अपनी सूचि में ऊपर दिखायेगा। इस मामले में blog को ज्यादा फायदा मिलता है और traffic(भीड़) आता है, जिससे की blog को पैसे कमाने या ग्राहक बनाने में ज्यादा फायदा मिल जाता है।
एक अच्छे blog का मकसद लोगो को काम की बातें बताना है, blog का मकसद कुछ बेचना नही होना है। Blog पर कुछ काम का लिखोगे तभी लोग दोबारा आपके blog पर आयेगे।
Blog और Website का एक साथ होना
जितनी भी बड़ी-2 companies है वो दोनों चीजे एक साथ करती है, उन्होनें अपनी website के अन्दर ही blog बना रखा है। Blog होने से उनकी website Google ke top पर बनी रहती है और traffic आता रहता है। उस traffic को ये लोग अपने ग्राहकों में बदल लेते है।मेरा ये मानना है कि अगर अपने व्यापार को इंटरनेट पर फैलाना चाहते हो तो दोनों ही चीजें होना बहुत जरूरी है।
आशा है आपको Blog और Website के बीच अंतर पता चल गया होगा।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे comment box मे जरुर बताये। अगर आपको कोई Problem या दिक्कत हो तो आप जरुर बताये।
मै हमेशा Blog, Website और जानकारी की चीजे लेकर आता रहता हु। इसलिए आप हमारे blog को Follow जरुर करे और ज्यादा से ज्यादा share करे ताकी ये जानकारी सबको मिल सके।
Hamara abhi new blog hai jisme maine sab kuch kar liya hai phir bhi abhi tk Google pr bina site dale search nhi hota kya karna chahiye mujhe pls batao yrrr
ReplyDeleteBhai tumhari theme konsi hai... bahoot achi jankari hai
ReplyDelete