दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब

0
दोस्तो नमस्कार मै मनभावन पाण्डेय आया हु एक रोचक जानकारी के साथ ड्रिंक्स या शराब का नाम सुनते ही आपको पता चल जाता है की ये क्या चीज है क्योकि हम सभी लोग जानते है की शराब क्या चीज है
और क्या कामड्रिंक्स या शराब का नाम सुनते ही आपको पता चल जाता है की ये क्या चीज है क्योकि हम सभी लोग जानते है की शराब क्या चीज है और क्या काम आती है हमे दिन भर में कितने लोग मिलते है जिसने शराब पी रखी है और ये कुछ लोगो का तो शोंक होता है पर कुछ लोग इसे आदत बना लेते है वो हर रोज इसको पीते है पर पहले शराब को दवाई के तोर पे बनाया गया था और यह थी भी दवाई पर बाद में धीरे -धीरे लोग इसे नशे के लिए उपयोग करने लेगे और इसका दिन रात उपयोग करने लगे
पर कुछ ड्रिंक या शराब तो बिलकुल सस्ती आती है जिससे लोग इन्हें बहुत ज्यादा पीते है और ये बहुत खराब होती है जिससे कई बार लोगो की इससे मोत भी हो जाती है और कुछ ड्रिंक बड़िया होती है जिन्हें लोग शोंक के लिए उपयोग करते है पर कुछ शराब इतनी महंगी होती है की आप उसे पिने की सोच भी नही सकते उन्हें मुंह से लगाना तो दूरआपने उनकी बोतल भी हाथ में नहीं थामी होगी. हमें ये पता तो होना चाहिए कि दुनिया में आखिर ऐसी कौन-सी ड्रिंक्स हैं, जिनकी कीमत हज़ारों, लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं. तो में आज आपको कुछ ऐसी ही ड्रिंक्स के बारे में बताउगा तो देखिये |

1 . Tequila Ley .92


इस शराब की बोतल दुनिया की सबसे महंगी है और आज तक कुछ ही लोगो ने इसे खरीदा है वो भी बस घर में रखने के लिए और इसको पीने के बारे में तो सोच भी नही सकते है इसे 1600 के आसपास, डॉन पेड्रो डी सांचेज़ Tagle, Altamira के Marquis, ने बनाया था इसको तराई और हाइलैंड रामबांस पौधों से बनाया जाता टकीला के बीच स्वाद में मतभेद साफ दिखती है। हाइलैंड्स में बड़े पौधों अक्सर मीठा और fruitier चखने टकीला उपज है, जबकि तराई agaves टकीला एक earthier स्वाद दे क्योकि इस शराब की कीमत ज्यादा सबसे महंगे होने के पीछे आधा कारण तो इसकी बोतल का है. दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के साथ-साथ 6,400 हीरों से ढकी हुई है. इसकी एक कीमत $3,500,000 है यानि की 23,79,12,325.00 रुपए है तो आप सोच सकते है की ये ड्रिंक कोन पी सकता है |
2 . Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne


यह भी दुनिया की महंगी में से एक ड्रिंक है इसको फ्रांस में बनाया गया और Henri IV Dudognon हेरिटेज शराब ग्रांडे शैम्पेन Henri IV के सम्मान में नाम एक शराब है। यह भी “सभी शराब की डीएनए” कहा जाता है। यह पहली बार 1776 में उत्पादन किया है और 100 साल के लिए कोक बैरल में थी इसमें 41% अल्कोहल की मात्रा है इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटेनियम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6000 हीरे लगाए गए हैं.इसलिए यह इतनी महंगी है इसकी कीमत $2 million है यानि 13,59,49,900.00 रुपए है |



3 . Diva Vodka



Diva Vodka भी दुनिया की कुछ महंगी में से एक ड्रिंक है अगर आप सोच रहे होंगे कि क्या यह विशेष रूप से वोदका वो है जो हमे दुकानों पर मिलती है पर ऐसा नही है ये सबसे महंगी वोडका में से एक Diva Vodka ट्रिपल फिल्टर्ड है। इसकी हर बोतल के बीच एक अलग तरह का सांचा होता है, जिसमें Swarovski Crystals रखे गए हैं. इनका इस्तेमाल आप अपनी ड्रिंक को Garnish करने के लिए कर सकते हैं. इसकी कीमत के ज्यादा होने में इसकी बोतल का हाथ है क्योकि बोतल का डिजाईन बहुत अलग है इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है |

4 . Mendis Coconut Brandy
मेंडिस एक ऐसी ड्रिंक जो नारियल ब्रांडी Borassus फूलों के रस ( “ताड़ी”) है बनती है जो केवल श्रीलंका, मिलता है और उन्हें एक स्पष्ट मेंडिस ब्रांडी है इसको 2009 सामने लाया गया था और इसको पूरी तरह से एक विशेष Halmilla लकड़ी से बना पीपों में बंद किया जाता है और बहुत प्रसिद्ध ब्रांडी है और दुनिया की कुछ महंगी में से एक है इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपए है।        

5 . The Macallan ‘M’ Six Litre In Lalique
     


Macallan दुनिया का एक प्रसिद्ध स्कॉच ब्रांड हैं इसके पास काफी पुरानी व्हिस्की भी है इसे जनवरी 2014 में अमेरिका $ 628,000 के लिए हांगकांग में नीलामी में बेचा गया और इसकी बोतल 6 लीटर ‘एम’ शीशे की सुराही सबसे बड़ा कभी Lalique द्वारा बनाई गई है और खाली 24.9lbs वजन का होता है और 37.03lbs भरा है, हर एक को 50 घंटे से अधिक 17 कारीगरों को पूरा करने के लिए ले लिया और यह बहुत महंगी स्कॉच ब्रांड है ,इसकी कीमत $628,000 है यानि 4,26,38,374.00 रुपए है |

अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Share करना ना भुले। आज की हमारी ये पोस्ट कैसी लगी आपको और अगर आपको कोई problem हो आप coment box मे पुछ सकते है।

Post a Comment

0Comments

Manbhawan Pandey

Post a Comment (0)