नमस्कार दोस्तों मै मनभावन पाण्डेय आपको पता ही है की मै हमेशा आप लोगो के लिये जानकारी वाले पोस्ट लेकर आता रहता हु। आज के पोस्ट में मै बताऊंगा - रोबोट के भविष्य के बारे में 7 हस्तिया क्या कहती है।
बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कहा जा रहा है कि आने वाले समय में रोबोट ही इंसानों का काम करेंगे। वैसे इसकी शुरुआत भी हो ही चुकी है। कई जगहों पर रोबोट सर्जर भी कर रहे हैं। चलिए आज रोबोट के भविष्य पर बिल गेट्स जैसे 7 तकनीक की दुनिया के दिग्गजों की राय जानते हैं।
बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का रोबोट्स के भविष्य के बारे में कहना है कि अगले 20 सालों में ड्राइविंग, गोदाम, घर की सफाई जैसे कई कार्यों को करने के लिए रोबोट इंसान की जगह ले लेंगे। हाल ही में Quartz को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो कंपनियां रोबोट को इंसान की जगह रख रही हैं उनसे सरकार को टैक्स भी लेनी चाहिए।
मार्क कूबन
केबल नेटवर्क के दिग्गज मार्क कूबन का मानना है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियली इंटेलिजेंट रोबोट इंसान की नौकरियों को खत्म कर देंगे। इससे पहले भी कूबन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की उस पॉलिसी की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में नौकरियों की भरमार होगी।
विनोद खोसला
दिल्ली आईआईटी से पढ़े विनोद खोसला अमेरिका में सन माइक्रोसिस्टम के को-फाउंडर रहे हैं। विनोद खोसला का मानना है कि आने वाले निकट भविष्य में आईटी सेक्टर की 80 फीसदी जॉब ऑटोमेटिक यानी रोबोटे के हवाले हो जाएंगी।
डेविन वेइंग
ईबे के सीईओ डेविन वेनिंग का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैस रोबोट के कारण करीब सभी सेक्टर प्रभावित होंगे, हालांकि रोबोट उन्हीं कार्यों को करेंगे जिनमें ट्रेनिंग कामगारों को लगाया गया है। उनका मानना है कि डाटा एंट्री, इंजीनियरिंग और ऑपरेशन के सेक्टर में रोबोट ज्यादा सफल होंगे।
सैम अल्टमैन
वाई कॉम्बिनेटर के अध्यक्ष सैम अल्टमैन के मुताबिक 100 सालों में इंडस्ट्रियल इकोनॉमी पर रोबोट पूरी तरह से हावी हो जाएंगे और अगले 20 सालों में इसका बड़ी रूप भी सामने आएगा। अल्टमैन ने ये बातें हाल ही में हुई एक वीडियो चैट में कही है।
एलोन मुस्क
टेस्ला के सीईओ एलोन मुस्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 21वीं सदी के मध्य तक अधिकतर नौतकरियां रोबोट अपने कब्जे में ले लेंगे और इसके बाद सरकार लोगों को घर बैठाकर पैसे देगी। यानी यूनिवर्सल वेसिक सैलरी देगी।
जेफ बेज़ोस
अमेजॉन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेज़ोस से ज्यादा रोबोट के बारे में शायद ही कोई और जानता होगा। खुद ही उनकी ही कंपनी में 45,000 से ज्यादा रोबोट काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाले 20 सालों में रोबोट का असली चेहरा दुनिया के सामने होगा।
Manbhawan Pandey