जल्द लाॅन्च होगी उड़ने वाली कार, ट्रैफिक की टेंशन से दिलाएगी छुटकारा

0

ट्रैफिक की समस्या किस देश में नहीं है। शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जो आज की तारीख में इस समस्या से न जूझ रहा हो। लेकिन अब इससे छुटकारा पाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ उड़ने वाली कार बनाने की कोशिश में लगे हैं। और इसी कड़ी में पुर्तगाल में एक स्टार्ट-अप कंपनी ने इसे पेश करने में सफलता पा ली है।

पुर्तगाल में कंपनी अब जल्द ही उड़ने वाली कार को लाॅन्च करने की तैयारी में हैं। इस कार का परीक्षण भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है। इस कार में विमान की तरह तीन पहिए लगे हैं। इसके ऊपर हेलिकॉप्टर की तरह दो ब्लेड वाला फोल्डिंग पंखा है। कार में पीछे प्रोपेलर लगे हैं जो इसे हवा में आगे बढ़ाते हैं। इसमें हवाई और सड़क यातायात के नियमों का ध्यान भी रखा गया है।

इसमें 100 हॉर्स पॉवर के दो इंजन लगे हैं जो कि सुरक्षा की दृष्टि से हैं। यह कार हवा में 177 किलोमीटर प्रति घंटा और सड़क पर 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसे सड़क से हवा में जाने में 10 मिनट का समय लगता है।
इस कार में पायलट के अलावा दो लोग बैठ सकते हैं। इसके बेसिक मॉडल की कीमत है चार लाख डॉलर (करीब 2.57 करोड़ रुपये) है।

Post a Comment

0Comments

Manbhawan Pandey

Post a Comment (0)