सावधान! Gmail पर ऐसा मेल आए तो भूलकर भी नहीं करें ओपन

0

दोस्तों Google Gmail का उपयोग लगभग सभी Internet उपयोग करने वाले लोग करते है  गूगल Gmail यूजर्स के लिए यह समय जरा सावधान रहने का है। क्योंकि काई भी संदिग्ध ईमेल खोलना आपके लिए नुकसान देने वाला होसकता है। आजकल परिचित लोगों की ईमेल आईडी से स्पैम मेल आ रहे हैं जो आपको हैकिंग का शिकार बना सकते हैं।

जीमेल हैकिंग का नया तरीका

अब Gmail आईडी हैक करने के लिए हैकर्स से बिल्कुल नया तरीका अपनाया है। उन्होंने अब गूगल डॉक्स का तरीका निकाला है। हालांकि फिलहाल कई लोग गूगल डॉक्स के बारे में नहीं जानते। लेकिन हैकर्स इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं। हाल ही में कई जीमेल यूजर्स की ओर से शिकायतें आई हैं कि उनके अकाउंट हैक हुए है। हालांकि गूगल की ओर ऐसे ईमेल आईडी को फिल्टर कर लिया गया है जिनसें स्पैम मेले भेजे जा रहे हैं। इन पेजेज को हटा भी दिया है।

गूगल डॉक्स के जरिए हो रही हैकिंग

जीमेल यूजर्स को हैकर्स गूगल डॉक्स के जरिए कुछ गोपनीय जानकारियां भेजते थे। इस वजह से यूजर्स फटाफट उन ईमेल पर क्लिक कर देते थे। इसके बाद एक नया पेज ओपन होता था जिसमें फिर से अकाउंट को लॉगिन करने के लिए कहा जाता था। इस तरह हैकर्स जीमेल यूजर्स का डेटा चुराकर उन्हें अपना निशाना बना रहे थे।

इसलीए दोस्तो सावधान रहें और एसे email को कभी ना खोले. हमारे इस Blog पे एसी बहुत सी जानकारी दी जाती है इसलीए हमेशा हमारे साथ जुडे़ रहे और comment जरूर करे.

Post a Comment

0Comments

Manbhawan Pandey

Post a Comment (0)