मोबाइल से वोटर आईडी बनाने का तरीका:
1. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट http://eci-citizenservices.nic.in/frmForm6New.aspx पर जाना होगा।2. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है।
3. रजिस्टर करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।
4. फॉर्म भरने के बाद जानकारी को सेव कर दें। सेव पर टैप करते ही आपके सामने कन्फर्मेशन कोड आ जाएगा।
5. जिसके बाद चुनाव आयोग का प्रतिनिधि आपके घर आकर आपकी अहम जानकारी को स्वयं ले जाएगा।
6. ध्यान रहे की आपके जरिए दी गई सभी जानकारी प्रमाणिक हो क्योंकि इसी के आधार पर चुनाव आयोग आपका वोटर आईडी बनाएगा। अगर चुनाव आयोग आपको वोटर आईडी बनाने योग्य मानता है तो कुछ दिनों में आपका वोटर आईडी आपके घर आ जाएगा।
Manbhawan Pandey