1 जुलाई को Gst bill से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता

0

देश के टैक्स सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने वाला है। जीएसटी के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि आम आदनी के जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। यानी क्या महंगा होगा क्या सस्ता आम आदनी के सबसे बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है जीएसटी लागू होते ही खाने-पीने और दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं तो सस्ती होंगी ही वहीं बिजली और लोहा-इस्पात के भी सस्ते होने के आसार हैं।
ऐसा इसलिए, क्योंकि जीएसटी परिषद ने इनसे जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी की दर वर्तमान दर से भी कम तय की है। इसका फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में श्रीनगर में हुई जीएसटी परिषद की 14वीं बैठक में हुई है। ऐसे में क्या सस्ता होगा क्या महंगा इस पर एक नजर।

1. जीरो फीसदी (जिन पर नहीं लगेगा टैक्स)-

. ताजा दूध
. अनाज
. ताजा फल
. नमक
. चावल, पापड़, रोटी
. जानवरों का चारा
. कंडोम
. गर्भनिरोधक दवाएं
. किताबें
. जलावन की लकड़ी
. चूड़ियां (गैर कीमती)

2. इन पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स-

. चाय, कॉफी
. खाने का तेल
. ब्रांडेड अनाज
. सोयाबीन, सूरजमुखी के बीज
. ब्रांडेड पनीर
. कोयला (400 रुपये प्रति टन लेवी के साथ)
. केरोसीन
. घरेलू उपभोग के लिए एलपीजी
. ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट
. ज्योमेट्री बॉक्स
. कृत्रिम किडनी
. हैंड पंप
. लोहा, स्टील, लोहे की मिश्रधातुएं
. तांबे के बर्तन
. झाड़ू

3. इन पर लगेगा 12 फीसदी टैक्स-

. ड्राई फ्रूट्स
. घी, मक्खन
. नमकीन
. मांस-मछली
. दूध से बने ड्रिंक्स
. फ्रोजेन मीट
. बायो गैस
. मोमबत्ती
. एनेस्थेटिक्स
. अगरबत्ती
. दंत मंजन पाउडर
. चश्मे के लेंस
. बच्चों की ड्रॉइंग बुक
. कैलेंडर्स
. एलपीजी स्टोव
. नट, बोल्ट, पेंच
. ट्रैक्टर
. साइकल
. एलईडी लाइट
. खेल का सामान
. आर्ट वर्क

4. इन पर लगेगा 18 फीसदी टैक्स-

. रिफाइंड शुगर
. कंडेंस्ड मिल्क
. प्रिजर्व्ड सब्जियां
. बालों का तेल
. साबुन
. हेलमेट
. नोटबुक
. जैम, जेली
. सॉस, सूप, आइसक्रीम, इंस्टैंट फूड मिक्सेस
. मिनरल वॉटर
. पेट्रोलियम जेली, पेट्रोलियम कोक
. टॉयलेट पेपर

5. इन पर लगेगा 28 फीसदी टैक्स

. मोटर कार
. मोटर साइकल
. चॉकलेट, कोकोआ बटर, फैट्स, ऑयल
. पान मसाला
. फ्रिज
. परफ्यूम, डियोड्रेंट
. मेकअप का सामान
. वॉल पुट्टी
. दीवार के पेंट
. टूथपेस्ट
. शेविंग क्रीम
. आफ्टर शेव
. लिक्विड सोप
. प्लास्टिक प्रोडक्ट
. रबर टायर
. चमड़े के बैग
. मार्बल, ग्रेनाइट, प्लास्टर, माइका
. टेम्पर्ड ग्लास
. रेजर
. डिश वॉशिंग मशीन
. मैनिक्योर, पैडिक्योर सेट
. पियानो
. रिवॉल्वर

Post a Comment

0Comments

Manbhawan Pandey

Post a Comment (0)