जियो के सभी बैलेंस पता करने वाले USSD कोड

0

रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ऑफर 15 अप्रैल को खत्म हो गया है। ऐसे में जियो यूजर्स की बेचैनी बढ़ गई है। कई यूजर्स इस बात से परेशान हैं कि आखिर जियो के बैलेंस कैसे कौन से नंबर से चेक होंगे। वैसे भी 1 अप्रैल से जियो की फ्री सेवा खत्म हो रही है तो बैलेंस का हिसाब तो रखना ही होगा।

जहां तक बैलेंस चेक करने का सवाल है तो पहला तरीका आपके पास ही है यानी माय जियो ऐप में है। माय जियो ऐप में साइनइन करके आप सभी प्रकार के बैलेंस पता लगा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा रास्ता Ussd कोड के जरिए जो आप अन्य कंपनियों के बैलेंस चेक करने के लिए यूज करते हैं।

जियो के बैलेंस जानने वाले Ussd कोड


जियो मेन बैलेंस- *333# या *367#
जियो एसएमएस बैलेंस- *367*2#
जियो GPRS या इंटरनेट बैलेंस- *333*1*3*#
लोकल कॉल मिनट्स बैलेंस *367*2#
मिस्ड कॉल अलर्ट लगाएं *333*3*2*1#
मिस्ड कॉल अलर्ट हटाएं *333*3*2*2#
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें *333*3*1*1#
कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करें *333*3*1*2#
अपना रिलायंस जियो नंबर जानें *1#
स्पेशल डिस्काउंट ऑफर *789#

बैलेंस जानने का दूसरा तरीका


स्क्रैच कार्ड से रिचार्ज करने के लिए *368# या *305*<14 डिजिट पिन>#
जियो कस्टमर केयर *333 या *369
इन सबके अलावा आप MBAL लिखकर 55333 पर मैसेज भेजकर बैलेंस पता कर सकते हैं या फिर 199 पर कॉल करके सभी प्रकार के बैलेंस पता कर सकते हैं। हालांकि जियो के नंबर पर आपको डाटा बैलेंस को छोड़कर कोई बैंलेस चेक करने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि कॉलिंग और मैसेज तो पूरी तरह से फ्री है। इनमें से कुछ कोड आपके काम आ सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Manbhawan Pandey

Post a Comment (0)