Pdf file ko kisi bhi formats me kaise change kare |
आइसक्रीम पीडीएफ कनवर्टर
यह बेहद फास्ट और फ्लैक्सिब्ल पीडीएफ कनवर्टर है। इसकी खासियत है कि यह फ्री सॉफ्टवेयर बहुत सारे फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से डॉक, एक्सएलएस, एचटीएमएल, टीआइएफएफ, जेपीजी, पीएनजी, इपब आदि फाइल को पीडीएफ में बदल सकते हैं। वहीं पीडीएफ फाइल को भी बड़ी आसानी से जेपीजी, बीएमपी, डॉक, ओडीटी, टीआइएफएफ, पीएनजी, जिफ, इपीएस, डब्ल्यूएमएफ व एचटीएमएल फाइल में बदल सकते हैं। इसके अलावा, यहां पेज का रेंज सलेक्ट कर उसे अपनी पसंद के फॉर्मेट में बदल सकते हैं। साथ ही, जेपीजी, पीएनजी, डॉक आदि फाइल को एक साथ मर्ज कर उसे पीडीएफ में बदल सकते हैं। यहां फाइल को पासवर्ड के जरिए सुरक्षित करने का विकल्प भी है। यह विंडोज 10, 8.1, 8, 7 आदि को सपोर्ट करता है।https://icecreamapps.com/PDF-Converter/
पीडीएफ मैट कनवर्टर
यह भी एक पावरफुल पीडीएफ कनवर्टर सॉफ्टवेयर है, लेकिन इसके फीचर आइसक्रीम पीडीएफ कनवर्टर से थोड़े अलग हैं। यह इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान है। यह ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) का इस्तेमाल करता है, जिससे स्कैन्ड पीडीएफ को टेक्स्ट व वर्ड फाइल में कनवर्ट किया जा सकता है। पीडीएफ मैट कनवर्टर आपको पीडीएफ से इमेज, प्लेन टेक्स्ट, एचटीएमएल, डॉक, इपब आदि फॉर्मेट में बदलने की सुविधा देता है। साथ ही, जेपीजी फाइल को पीडीएफ में बदलने के अलावा, स्कैन्ड पीडीएफ फाइल को भी ओसीआर की मदद से एडिट किए जाने योग्य फॉर्मेट में बदल सकते हैं। आप फाइल को एक साथ मर्ज कर सकते हैं या फिर उसे स्प्लिट यानी अलग-अलग भी कर सकते हैं। आप चाहें, तो इसकी मदद से ओरिजनल पीडीएफ फाइल की लेआउट या पेज साइज को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें मल्टीपल लैंग्वेज की सपोर्ट की सुविधा दी गई है। यह सॉफ्टवेयर विंडोज एक्सपी, विस्टा, 7, 8 और मैक 10.6 या फिर इससे ऊपर के वर्जन्स को सपोर्ट करता है।www.pdfmate.com
डॉकुफ्रीजर
इस फ्री पीडीएफ कनवर्टर की खासियत है कि कनवर्ट के दौरान इसमें पेज की कोई सीमा नहीं है यानी एक साथ तमाम पेज को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते हैं। इसमें बैच प्रोसेसिंग टूल है, जिसकी मदद से किसी फोल्डर के सभी डॉक्यूमेंट और इमेज को एक साथ पीडीएफ में कनवर्ट किया जा सकता है। यहां पीडीएफ फाइल को जेपीजी, टेक्स्ट, पीएनजी और टीआइएफएफ फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इसके अलावा, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट्स और प्रजेंटेशन आदि को जेपीजी में कनवर्टकरने की सुविधा दी गई है। यहांपर कनवर्ट की गई फाइल की कलर सेटिंग्स भी बदल सकते हैं। इसके अलावा, इमेज की रिजॉल्यूशन को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। यह विंडोज एक्सपी, विस्टा, विंडोज 7, 8 आदि को सपोर्ट करता है।
www.docufreezer.com
Manbhawan Pandey